चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान, आयोग का निर्देश
चंदौली। डेढ़ दशक पहले तक नक्सली हिंसा की आग में झुलस चुके चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे। पोलिंग पार्टियों की समय से वापसी व सरक्षा के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुदूर इलाके में स्थित इस विधानसभा में दो घंटे कम मतदान का आदेश दिया है। जिले की मुगलसराय, सकलडीहा व सैयदराजा विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
चकिया विधानसभा में ही नौगढ़ का सुदूर पर्वतीय इलाका भी आता है। डेढ़ दशक पहले तक यह क्षेत्र नक्सली हिंसा की आग में झुलस चुका है। विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और वापसी में भी अधिक समय लगेगा। इसको देखते हुए आयोग ने सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान कराने का आदेश दिया है। ताकि समय से पोलिंग पार्टियां पहुंचकर स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करा सकें। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा। शैडो एरिया के बूथों पर वायरलेस सेट के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। ताकि त्वरित गति से सूचनाएं भेज सकें। उप जिला निर्वाचनन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि चकिया विधानसभा में दो घंटे कम मतदान होगा। यहां सुबह सात से शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे। आयोग आदेश का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।