मतदान के बाद वोटर लेंगे सेल्फी, डीएम ने सेल्फी प्वाइंट का किया शुभारंभ
चंदौली। मतदान के बाद मतदाता बूथों पर सेल्फी लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। कलेक्ट्रेट में माडल सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को सेल्फी लेकर इसका शुभारंभ किया।
मतदान के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। दरअसल, सेल्फी को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। ऐसे में प्रशासन का मानना है कि युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति रुझान पैदाकर इसका आंकड़ा बढ़ाया जा सकता है। युवा खुद मतदान करेंगे। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों व पड़ोसियों को भी बूथों पर लाने का काम करेंगे। डीएम ने कहा कि जिले के चिह्नित बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। मतदाता मतदान के बाद यहां खड़े होकर सेल्फी लेंगे। इससे मतदान के प्रति लोगों में रूझान बढ़ेगा। विधानसभा चुनाव में 70 फीसद तक मतदान का लक्ष्य रखा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।