मदरसा छात्रों को मतदान की दिलाई शपथ, लोकतंत्र के महापर्व के प्रति किया जागरूक 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। स्वीप के तहत धानापुर स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वीप आईकान ऱाकेश यादव रोशन ने छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्हें अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रेरित किया। 

स्वीप आईकान ने कहा कि पांच साल के बाद लोकतंत्र का महापर्व आता है। इसमें सभी को सहभागिता निभानी चाहिए। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। एक अच्छे जनप्रतिनिधि, अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए सभी को वोट देना चाहिए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग, अशक्त व बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत के लिए इस बार घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदान के दौरान कोरोना से बचाव के लिए बूथों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। इसलिए बिना किसी शंका के लोग मतदान जरूर करें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story