ग्रामीणों ने सरकारी जमीन से हटाई आंबेडकर प्रतिमा, बातचीत से हल हो गया विवाद

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के नेवाजगंज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप सरकारी जमीन पर रविवार की रात बिना प्रशासन की अनुमति के सरकारी जमीन में लगाई गई आंबेडकर प्रतिमा को ग्रामीणों ने सोमवार को खुद हटा लिया। राजस्व विभाग की टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों से बात की। इससे विवाद हल हो गया। आंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गी थी। 

गांव के कतिपय लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को पता चला तो गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा से की। उनके निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रतिमा लगाने वालों से बात की। समझाया कि बगैर अनुमति सरकारी जमीन में किसी तरह का निर्माण कराना अवैधानिक है। राजस्वकर्मियों की बात से ग्रामीण सहमत हो गए और प्रतिमा को हटा लिया। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story