जफरपुर के ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष उठाई मांग, गांव से बाहर से गुजरे डीएफसीसी, अधिकारियों ने गांव का लिया जायजा
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने रेलवे के अधिकारियों के साथ जफरपुर गांव में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान तकनीकी विषयों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष मांग उठाई कि डीएफसीसी को गांव के बाहर से गुजारा जाए, ताकि उन्हें विस्थापित न होना पड़े। डीएम ने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की टूटी चहारदीवारी का जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए।
डीएम बुधवार की शाम रेलवे अफसरों के साथ जफरपुर गांव पहुंचे। इस पीडीडीयू नगर से ब्यास नगर स्टेशन को जोड़ने वाली रेलवे फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इस दौरान तकनीकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीण लोगों का कहना रहा कि डेडिकेटेड फेड कारीडोर गांव के बीच से न गुजरकर गांव के बाहर से निकाला जाए, ताकि गांव के लोगों को कोई नुकसान न हो। इसके बाद डीएम कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। स्कूल की टूटी चहारदीवारी को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। विद्यालय परिसर में पशुओं को बाधने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य से आंगनवाड़ी व कंपोजिट विद्यालय के पठन-पाठन संचालन से संबंधित जानकारी ली। हिदायत दी कि स्कूल में समय से उपस्थित होकर पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित कराएं। स्कूल के पास ग्राम सभा के तालाब की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुंदरीकरण का कार्य बेहतर तरीके से किया जाए। विधायक रमेश जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।