मूलभूत सुविधाओं से वंचित महेवा के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विकास न होने से नाराज सकलडीहा विधानसभा के महेवा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को विधानसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार कर दिया। सूचना के बाद मुगलसराय तहसील के नायब तहसीलदार पहुंचे। प्रशासन मतदाताओं को समझाने में जुटा रहा। हालांकि ग्रामीण जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।  

ग्रामीणों का आरोप रहा कि ग्राम पंचायत के पिछले कार्यकाल में गांव में कोई विकास नहीं हुआ। शौचालय, स्ट्रीट लाइट, नाली, इंटरलाकिंग आदि का काम कराए बगैर तत्कालीन ग्राम प्रधान की ओर से पैसा निकाल लिया गया। इसको लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई लोगों के शौचालय अधूरे हैं। वहीं गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। आननफानन में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story