केंद्रीय मंत्री से मिले पीड़ित लाकरधारक, मंत्री ने अधिकतम मुआवजा दिलाने को एमडी से बात करने का दिलाया भरोसा 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। इंडियन बैंक में लाकर चोरी में अपनी खून-पसीने की कमाई गंवा चुके लाकरधारक गुरुवार को भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय से मिले। इस दौरान अपनी पीड़ा बताई। साथ ही बैंक प्रबंधन की लापरवाही से भी अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं से कुछ दिनों तक आंदोलन न करने की अपील की। भरोसा दिलाया कि लाकरधारकों को अधिकतम मुआवजा दिलाने के लिए बैंक के एमडी से बात करेंगे। 


महिलाओं ने कहा कि चालीस लाकरों को काटकर चोर उनके कीमती आभूषण ले गए। बैंक प्रशासन की ओर से उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस का रवैया भी सहयोगात्मक नहीं है। यहां तक कि इतने दिनों तक आंदोलन के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक हल नहीं निकला। तीन माह तक आंदोलन के बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिलाओं ने पुलिस के खुलासे पर भी सवाल खड़े किए। बताया कि पुलिस की ओर से पकड़े गए चोर व बरामद किया गया सामान भी संदिग्ध प्रतीत होता है। जो भी बरामदगी हुई है वह संतोषजनक नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने लाकरधारकों की मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि इस आंदोलन के बारे में कभी किसी ने जानकारी नहीं दी। बैंक के एमडी समेत शीर्ष प्रबंधन से बात करुंगा। वहीं अधिकतम मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से कुछ दिनों तक आंदोलन को स्थगित रखने की अपील की। इस दौरान अलका तिवारी, सुमनलता तिवारी, रेखा सिंह, राखी सिंह, लोकनाथ सिंह, विजय प्रताप सिंह, भुवनेश्वर सिंह, प्रभा सिंह, विजय कुमार तिवारी, दिनेश सिंह, रिंकु कुमारी, विनोद सिंह आदि रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story