आभूषण, मोबाइल व नकदी संग शातिर चोर गिऱफ्तार, महंगे शौक पूरा करने को एसी कोच के यात्रियों को बनाते थे निशाना

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

पीडीडीयूनगर (चंदौली) : जीआरपी ने मंगलवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन लाख के आभूषण, 17 मोबाइल व आठ हजार नगदी बरामद की गई। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। शातिर चोर महंगे शौक पूरा करने के लिए ट्रेनों के एसी कोच के यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। 

जीआरपी स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर चार संदिग्ध लोग दिखाई दिए। उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो तीन लाख के आभूषण व विभिन्न कंपनियों के 17 मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपितों के पास से आठ हजार नकदी बरामद की गई। दरअसल जब ट्रेनों को प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलती है। उस दौरान उन्हें आउटर पर खड़ा कराया जाता है। उसी दौरान शातिर चोर एसी कोच में चढ़ जाते थे और सोते यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे। उनके मोबाइल, बैग व अन्य कीमती सामान चुरा कर भाग जाते थे। सीओ

जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी शशिकांत यादव उर्फ मुत्तन बेहद शातिर चोर है। इससे उसके गांव के आसपास के लोग भी बहुत परेशान रहते हैं। इसके अलावा अन्य आरोपी राजा माली, विवेक चौहान व शुभम यादव के रूप में पहचान हुई। सभी चंदौली जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप यादव,  संतोष ओझा,  अरविंद भारद्वाज,  अतुल सिंह,  प्रेम सिंह,  हरिमोहन,  नीरज कुमार मिश्रा,  गौरव कुमार राय रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story