सकलडीहा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सबमर्सिबल पंप, मोबाइल व नकदी बरामद 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को भोजापुर रोड से शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी किया गया सबमर्सिबल पंप, नकदी व एक दर्जन मोबाइल बरामद किया गया। शातिर चोर माल को बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 


कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर चोर चोरी का सामान लेकर कहीं भागने की फिराक में है। इस समय भोजापुर रोड पर खड़ा है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और सटीक लोकेशन के आधार पर भोजापुर रोड पर घेरेबंदी कर चोर को धर-दबोचा। उसके पास एक बोरा व झोला मिला। तलाशी लेने पर चोरी किया हुआ सबमर्सिबल पंप, 1250 रुपये नकदी और 12 अदद मोबाइल बरामद किए गए। आरोपित की पहचान बरठी गांव निवासी विजय कुमार चतुर्वेदी के रूप में हुई। उसके खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही एसआई भूपेशचंद्र कुशवाहा, भैरवनाथ यादव, कांस्टेबल अभिषेक यादव व सुयश यादव शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story