चोरी के माल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली। बलुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात तारगांव चकिया रोड से शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
उपनिरीक्षक शिवमणि तिवारी हमराहियों के साथ गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर चोर तारगांव चकिया मार्ग पर मौजूद है। चोरी का माल लेकर कहीं भागने की फिराक में है। इस पर एसआई मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर चोर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर झोले में पीली धातु के आभूषण, की-पैड मोबाइल व 320 रुपये नकदी बरामद किया गया। चोर की पहचान बलुआ थाना के चहनियां गांव निवासी मोनू खरवार के रूप में हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल मेराज अहमद, कांस्टेबल रमेश कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।