पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर तस्कर, गांजा की खेप के साथ तमंचा व कारतूस बरामद
चंदौली। पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान धीना रेलवे क्रासिंग के समीप तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 1.350 ग्राम गांजा के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। शातिर तस्कर काफी दिनों से गांजा की तस्करी में संलिप्त रहा। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
अपराधियों की धरपकड़ व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस रविवार की रात गश्त कर रही थी। इसी बीच धीना क्रासिंग के समीप एक व्यक्ति पैदल ही हाथ में झोला लिए आता दिखा। पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा। उसके पास एक झोला मिला। उसकी तलाशी लेने पर 1.350 ग्राम गांजा के साथ ही तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। शातिर तस्कर की पहचान डिग्घी गांव निवासी शमशाद खान के रूप में हुई। बताया कि गांजा की खेप लाकर घूम-घूमकर लोगों को बेचता था। इससे अच्छी आदमनी हो रही थी। पुलिस टीम में एसओ विपिन सिंह, एसआई सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, शादाब रेन, शशांक यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।