पुलिस के लिए चुनौती बना शातिर अपराधी जिला बदर, जनता में था खौफ
चंदौली। अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने शातिर अपराधी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। वह गंभीर अपराधों को अंजाम देने में अभ्यस्त था। इसकी वजह से जनता में उसका खौफ था। न्यायालय ने निर्धारित अवधि तक जिले से बाहर रहने का आदेश दिया है। इस दौरान घर पर पकड़े जाने पर जेल भेजा जाएगा।
सैयदराजा थाने के मनराजपुर गांव निवासी कन्हैया यादव शातिर अपराधी है। पुलिस के मुताबिक वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में अभ्यस्त हो चुका था। उसका जनता के बीच खौफ था। पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एडीएम कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। एडीएम कोर्ट ने अपने स्तर से मामले की जांच कराई। इसमें पुलिस की दलील सही पाई गई। इस पर न्यायालय ने उसे 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा से बाहर जाने का आदेश दिया। छह माह तक आदेश प्रभावी रहेगा, तब तक उसे जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। यदि जिला बदर की अवधि के दौरान घर में पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।