करेंट से सब्जी व्यापारी की मौत, घटना से परिजनों में मचा कोहराम 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बलुआ थाना के बैराठ ककरही गांव निवासी सब्जी व्यापारी सुभाष सोनकर (44) की मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सुभाष रोज घूम-घूमकर सब्जी बेचते थे। मंगलवार की सुबह भी काम पर जाने के लिए नहाकर कपड़ा सूखाने के लिए छत पर गए थे। कपड़ा डालते वक्त बिजली केबल से करेंट लग गया। इससे छटपटाकर गिर पड़े। उनके गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग भागकर छत पर पहुंचे। लोग उन्हें लेकर आननफानन में जिला अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुभाष परिवार के एक मात्र कमाऊ व्यक्ति थे। उनकी मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पत्नी पिंकी, पुत्र रोहित सोनकर, दिपांशु , पुत्रियां प्रीती, रिया, सपना, सौम्या का रो-रोकर बुरा हाल रहा। 
 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story