ट्रैक्टर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, सदमे में गरीब परिवार
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के दुर्गापुर गांव के समीप सोमवार को सकलडीहा-चहनियां मार्ग पर ट्रैक्टर से कुचलकर सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। वह ठेला पर सब्जी लेकर बेचने जा रहे थे। घटना के बाद गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
दुर्गापुर निवासी लालमन राम (50) ठेला पर घूम-घूमकर हरी सब्जी बेचते थे। सोमवार को भी सब्जी बेचने के लिए ठेला लेकर निकले थे। जैसे ही गांव के सामने पहुंचे तभी सकलडीहा-चहनियां मार्ग पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इससे सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। परिवार के इकलौते कमाउ सदस्य की मौत से परिजन सदमे में हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।