चंदौली में बूथ पर मिलीं वीवीपैट की पर्चियां, बसपाइयों ने मंडी में किया हंगामा, डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन
चंदौली। वाराणसी में ईवीएम विवाद के चंदौली में भी बूथ पर भारी मात्रा में वीवी पैट की पर्चियां मिलने से बसपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। सैयदराजा विधानसभा के अमादपुर में वीवी पैट पर्ची जलाई जा रही थी। इससे भड़के सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला समेत कार्यकर्ताओं ने मंडी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पहुंचे सदर एसडीएम ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह से फोन पर बात कराई। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद बसपाई शांत हुए।
सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र के अमादपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर वीवी पैट की पर्चियां जलाई जा रही थीं। सूचना के बाद बसपा प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वीवी पैट पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसमें बसपा, सपा, कांग्रेस व नोटा की पर्चियां थीं। बसपा प्रत्याशी ने इसकी सूचना संगठन के पदाधिकारियों को दी। वहीं पर्ची लेकर मंडी में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। ईवीएम की निगरानी कर रहे सपा कार्यकर्ता भी उनके साथ हंगामा व धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। कार्यकर्ता दोबारा चुनाव कराने की मांग पर अड़ गए। बोले, वीवी पैट की पर्चियों का इस तरह मिलना मतदान की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है। न जाने कितने बूथों पर ऐसा किया गया होगा। ऐसे में सैयदराजा विधानसभा में दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए। सूचना के बाद सदर एसडीएम अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह से फोन से बात कराई। डीएम ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।