गुमटी में बेचता था गांजा, पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा
चंदौली। इलिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को गांजा तस्कर को बेन गांव के पास से पकड़ा। शातिर तस्कर गुमटी में गांजा बेचता था। पुलिस ने पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि बेन गांव से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति गुमटी में रखकर बेरोकटोक गांजा बेचता है। इस पर उपनिरीक्षक बाबूराम यादव, हेड कांस्टेबल कमला यादव व कांस्टेबल उपेंद्र यादव के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं तस्कर को धर-दबोचा। गुमटी में तलाशी लेने पर 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसकी पहचान बेन गांव निवासी पन्नालाल चौहान के रूप में हुई। उसने पूछताछ में बताया कि काफी दिनों से गुमटी में गांजा बेचने का काम करता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।