पलक झपकते ही गायब कर देता था लोगों का मोबाइल, पुलिस ने पकड़ा, चोरी के 10 मोबाइल के साथ तमंचा व कारतूस बरामद
चंदौली। पुलिस ने गुरुवार की रात दोहरी कामयाबी हासिल की। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने यूरोपियन कालोमी मोड़ के पास से शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी के 10 मोबाइल के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। वहीं अलीनगर पुलिस ने चंदरखा अंडरपास के समीप अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया।
मुगलसराय पुलिस को सूचना मिली कि शातिर मोबाइल चोर प्लांट डिपो रोड से स्टेशन की तरफ आ रहा है। इस पर सक्रिय हुए पुलिस ने घेरेबंदी कर यूरोपियन कालोनी के पास उसे धर-दबोचा। उसके पास से चोरी के 10 मोबाइल बरामद के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। आरोपित की पहचान बिहार प्रांत के गया जनपद के नेमचक थाना के मोरविचक निवासी मोहम्मद राजा के रूप में हुई है। वह पिछले काफी दिनों से चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा। पुलिस टीम में एसआई दिनेशचंद्र पटेल, अमित कुमार मिश्र, कांस्टेबल बबलू चौहान, देवब्रत उपाध्याय, मनोज कुमार यादव आदि शामिल रहे। वहीं अलीनगर पुलिस ने चंदरखा अंडरपास के पास से पीडीडीयू नगर के कालीमहाल निवासी शनि जायसवाल को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, एसआई सुनील कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल बेचन सिंह, देवेंद्र पांडेय, जयप्रकाश सिंह व कांस्टेबल अनुराग सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।