चंदौली में अनोखी शादी, दुल्हा-दुल्हन ने पहले किया रक्तदान, फिर पूरी हुईं शादी की रस्में 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चंदौली नगर में गुरुवार को अनोखी शादी हुई। दुल्हा-दुल्हन ने पहले ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इसके बाद सिंदूरदान व शादी की रस्में पूरी हुईं। नवदंपति की पहल की चहुंओर सराहना हो रही है। 

 

नगर के गौतम नगर निवासी अजीत सोनी समाजसेवा के काम में काफी दिनों से सक्रिय रहे। वहीं रक्तदान में भी हमेशा आगे रहे। जनसहयोग संस्थान संगठन के माध्यम से वह गरीब बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए हमेशा मलिन बस्तियों में पठन-पाठन सामाग्री का वितरण करते रहे हैं। पत्नी प्रियंका भी संगठन में सचिव के रुप में हमेशा योगदान देती रहीं। इसी बीच दोनों की रजामंदी से परिवार के लोगों ने शादी करने का फैसला कर दिया। गुरुवार को नगर के दिव्य वाटिका में दोनों की धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन हुआ। 

Chandauli
रक्तदान को लेकर भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत 
दुल्हा अजीत सोनी ने बताया कि समाज में अभी रक्तदान को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां मौजूद हैं। इसको दूर करने के लिए उन्होंने शादी से पहले रक्तदान करने का फैसला किया, जबकि गरीब बच्चों को भोजन कराने से उन्हे संतुष्टि मिलती है। दुल्हन प्रियंका ने बताया कि समाज को जागृत करने के लिए ऐसे आयोजन सभी को करना चाहिए। रक्तदान करके हम किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचा सकतें है।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story