केंद्रीय मंत्री ने किया मतदान, बोले, शिवपाल एक अच्छे व जिम्मेदार नेता

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय शनिवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव एक अच्छे व जिम्मेदार नेता हैं। एमएलसी चुनाव में पार्टी की शानदार जीत होगी। 

केंद्रीय मंत्री व सांसद शनिवार की दोपहर मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी। जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों का भरोसा भी भाजपा पर है। इसलिए प्रत्याशियों को वोट देकर विधान परिषद में भेजने का काम करेंगे। उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की तारीफ की। बोले, शिवपाल एक अच्छे व जिम्मेदार नेता हैं। उन्हें भाजपा में लाने का फैसला पार्टी के बड़े नेता लेंगे। इस पर अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। दरअसल, शिवपाल के सत्तापक्ष का दामन थामने की चर्चाएं इनदिनों तेज हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री के बयान के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story