चंदौली पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, विकास कार्यों का जाना हाल, पूछा आखिर नीति आयोग की रैकिंग में कैसे पिछड़ा जिला 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जिले में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों के सवाल किया कि आखिर जिला नीति आयोग की रैंकिंग में पहले व दूसरे से कैसे 111वें स्थान पर पहुंच गया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि के क्षेत्र में बेहतर काम करने के निर्देश दिए। 


उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में सुधार के लिए नीति आयोग की ओर से मानक तय किए गए हैं। इन मानकों पर तेजी से कार्य किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व मूलभूत सुविधाओं में अपेक्षित सुधार होना चाहिए। जन सामान्य के लिए संचालित योजनाओं पर विशेष फोकस किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाना चाहिए। उन्होंने जिले के किसानों की आय में वृद्धि के लिए चंदौली काला चावल मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें। जिले को देश के सभी आकांक्षी जनपदों में प्रथम स्थान पर लाने में विशेष प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बैठक के प्रारंभ में जनपद में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रमों एवं प्रगति के विषय में अवगत कराया। कहा कि नीति आयोग के मानकों पर जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में बेसिक शिक्षा के ढांचागत विकास व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में खेलकूद मैदान व ओपन जिम बनाए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। बताया कि कृषि प्रधान जनपद में काला चावल की खेती व्यापक रूप से की जा रही है। इसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग की दिशा में भी काम किया जा रहा है। विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सभी एसडीएम, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story