डीजे वाहन से टकराई अनियंत्रित बाइक, बालक की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। इलिया थाना के जंगलपुर पावर हाउस के समीप डीजे वाहन से अनियंत्रित बाइक टकरा गई। इससे बाइक पर बैठे बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बिहार प्रांत के चांद निवासी राजेश पासवान शहाबगंज क्षेत्र के बड़ौरा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे। मंगलवार की रात सात वर्षीय पुत्र राहुल को बाइक से लेकर वापस घर लौट रहे थे। जंगलपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप बाराती डीजे वाहन लेकर सड़क किनारे खड़े थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डीजे वाहन से टकरा गई। इससे बाइक सड़क पर पलट गई। वहीं पिता-पुत्र दोनों गिर पड़े। दोनों को गंभीर चोटें आईं। बारातियों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।