बेकाबू बस ने आधा दर्जन को मारी टक्कर, दो की मौत, चार घायल, मची अफरातफरी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के कादिराबाद व गौसपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम बेकाबू सवारी बस ने चार लोगों को धक्का मार दिया। इसमें दो की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बस चालक को मयवाहन हिरासत में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से अफरातफरी मची रही। 

सवारी बस ढोढिया से मोहनिया के बीच चलती थी। एवती गांव निवासी चालक अजय यादव रोजाना बस को ढोढिया स्थित ईंट भट्ठे पर खड़ा करता था। लोगों के अनुसार शुक्रवार की शाम बस को ईंट भट्ठे पर खड़ा करने की बजाए तेज रफ्तार में डेढ़ावल की ओर गया। कादिराबाद उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पास बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार बिहार के मोहनियां थाना के नुआंव गांव निवासी राजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे उनके साथी पप्पू पासवान बुरी तरह घायल हो गए। पप्पू ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक इतना बेकाबू था कि बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई। इसे घसीटते हुए दो किलोमीटर आगे इनायतपुर तक चला गया। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके पूर्व बस चालक ने डेढ़ावल के पास धक्का मार कर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। डेढगावां गांव के पास दो लोगों को धक्का मारते हुए आगे निकल गया। संयोग रहा कि दोनों को हल्की चोटें आईं। इससे थोड़ा आगे गौसपुर गांव के समीप पहुंचा तो हनुमान मंदिर के पास उकनी गांव निवासी विकास यादव को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं खोर संपर्क मार्ग के पास कमालपुर निवासी दिलशाद (30) को धक्का मार दिया। इससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। ग्रामीणों के अनुसार चालक ने नशा का सेवन किया था। इसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हुईं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story