डीएम की अगुवाई में हुई उद्योग बंधु की बैठक, बोले, उद्यमियों की समस्याओं का हो त्वरित निस्ताऱण
चंदौली। उद्योग बंधु की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना शासन की प्राथमिकता है। बैठक में उद्यमियों की ओर से जो भी समस्याएं अथवा विषयों को उठाया जाता है, उन पर प्राथमिकता के आधार पर काम होना चाहिए। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र व खाली स्थानों पर हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम ने यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षण कराकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजें। वहीं पूरे औद्योगिक क्षेत्र को अतिक्रमणुक्त कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक व फेज-दो में जब्त वाहनों के खड़े करने के प्रकरण पर एआरटीओ को खाली स्थान चिह्नित कर तत्काल वाहनों को हटवाने के निर्देश दिए। औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने समिति को अवगत कराया कि उद्यमियों से पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से 45 दिनों के खपत का अतिरिक्त सिक्योरिटी की मांग की जा रही है, जबकि उद्यमियों द्वारा निर्धारित समय पर विद्युत बिल जमा किया जा रहा है। संबंधित प्रकरण को मंडलीय उद्योग बंधु में प्रेषित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को दिए। ताकि फोरम से समस्या पर चर्चा कर निस्तारण किया जा सके। औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-2 के प्रवेश मार्ग के सामने स्थित अर्धनिर्मित सड़क के बारे में भी उद्यमियों ने डीएम को अवगत कराया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।