कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र का पेपर

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच गुरुवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में हाईस्कूल प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा चल रही है। इसको लेकर प्रशासनिक महकमा सक्रिय रहा। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से निगरानी की जा रही है। वहीं मजिस्ट्रेट व उड़ाका दल की टीमें लगातार चक्रमण कर परीक्षा का जायजा ले रही हैं। अभी तक कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। 

पहली पाली की परीक्षा सुबह सुबह आठ से शुरू हुई, जो 11:15 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षार्थी सुबह साढ़े सात बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। केंद्र व्यवस्थापकों व उनकी टीम ने परीक्षार्थियों की बाकायदा चेकिंग की। प्रवेशपत्र देखने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर के 59,721 परीक्षाथी पंजीकृत हैं। 

एसटीएफ व एलआइयू रख रही नजर 
बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। एसटीएफ व एलआईयू की टीम नकल माफियाओं पर नजर रख रही है। वहीं पांच जोनल, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही उड़ाका दल की पांच टीमें सक्रिय हैं। डीआईओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा की निगरानी की जा रही है। नकल पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर 
बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों व अधिकारियों को फोनकर परीक्षा की जानकारी की जा रही है। इसकी डिटेल परिषद को भी भेजी जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story