यूपी बोर्ड परीक्षा : एक कक्ष में दोबारा ड्यूटी नहीं करेंगे निरीक्षक, परिषद की ओर से लगेगी आनलाइन ड्यूटी
चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए भले ही अभी तिथियों का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन तैयारी जोरों पर है। परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन संपन्न कराने में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा हुआ है। इस पर कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन ड्यूटी लगाने की योजना बनाई गई है। शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों की सूची तैयार करा रहा है। जल्द ही बोर्ड को भेजेगा। इसके अनुसार बोर्ड आनलाइन ड्यूटी लगाएगी। कोशिश रहेगी कि जिस कक्ष निरीक्षक ने एक कमरे में ड्यूटी कर ली, दोबारा उसे उस कमरे में तैनात न किया जाए। इससे पारदर्शिता बरकरार रहेगी। वहीं परीक्षा में नकल की आशंकाओं पर भी विराम लग जाएगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में संचालित 246 राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों की ओर से परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड की गई थीं। हालांकि सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं की पड़ताल करने के बाद जिले में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनकी सूची भी सार्वजनिक की जा चुकी है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में दूरी समेत अन्य मानकों का ध्यान रखा गया है। मानकों पर खरा उतरने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
पारदर्शिता के लिए बदला ड्यूटी लगाने का तरीका
बोर्ड ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का तरीका बदल दिया। आफलाइन की बजाए अब आनलाइन ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बोर्ड इस बार खुद आनलाइन ड्यूटी लगाएगा। संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को मैसेज आएगा कि उनके विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी किस केंद्र पर है। साथ ही हर दिन कमरा भी बदल जाएगा। इससे परीक्षा में गड़बड़ी होने की आशंका कम रहेगी। डीआइओएस डाक्टर विजयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन ड्यूटी लगेगी। जल्द ही शिक्षकों की सूची बोर्ड को भेज दी जाएगी।
चुनाव के बाद परीक्षा होने की उम्मीद
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद बोर्ड परीक्षा कराए जाने की उम्मीद है। ऐसे में मार्च के अंत अथवा अप्रैल के शुरूआत में परीक्षा कराई जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।