यूपी बोर्ड परीक्षा : पहले दिन 53,952 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने की निगरानी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई। दोनों पालियों में पंजीकृत 59,721 परीक्षार्थियों में 53,952 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 5769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से निगरानी की गई। वहीं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व उड़ाका दल की टीमों ने भी निगरानी की। 

पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 32,558 के सापेक्ष 29,183 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 3,375 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट सामान्य हिन्दी विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 27,163 परीक्षार्थियों में 24,769 उपस्थित रहे। वहीं 2394 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर से नजर रखी गई। जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्र के साथ ही उड़न दस्ता सक्रिय रही। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही शिक्षकों की टीम ने परीक्षार्थियों की बकाएदे जांच पड़ताल की। डीएम संजीव सिंह,  सीडीओ अजितेंद्रनारायण,  डीआईओएस समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि पहले दिन हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गई है। इस दौरान कोई नकल करते नहीं पकड़ा गया। परीक्षा के बाद चकिया स्थित आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज व मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई गईं। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षाकर्मियों को निगरानी में लगाया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story