चोरी की बाइक के साथ वाराणसी के दो शातिर चोर गिरफ्तार, पीडीडीयू नगर से चुराई थी बाइक
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर वाहन चोरों को शुक्रवार को चकिया तिराहे के समीप गिरफ्तार किया। उनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई। चोरों ने एक दिन पहले यह बाइक पीडीडीयू नगर के इंडियन इंस्टीच्यूट कालोनी से चुराई थी। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं चकिया तिराहे के समीप घेरेबंदी कर दो चोरों को धर-दबोचा। उनके पास से टीवीएस अपाचे बाइक व चाकू बरामद की गई। पुलिस ने कोतवाली लाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो चोरों ने बताया कि एक दिन पहले इंडियन इंस्टीच्यूट कालोनी से बाइक चुराई थी। उनकी पहचान महमूरगंज मोती झील तुलसीपुर निवासी दीपू बिंद व महाराजेश्वरी नगर बैंक कालोनी निवासी श्रृतिक मौर्य के रूप में हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार, सुभाषचंद्र पांडेय, कांस्टेबल आलोक सिंह, धर्मराज सिंह, नीरज सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।