शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से ले जा रहे थे बिहार
चंदौली। इलिया पुलिस ने शुक्रवार को दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए दो तस्करों को शराब की खेप के साथ पकड़ा। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने माल बरामद करने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस ने बनरसिया नहर माइनर के समीप तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 48 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ थाना के मोकरी गांव निवासी पिंटू सिंह के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि यूपी से शराब की खेप लेकर बिहार ले जाकर बेचता है। बिहार में शराबबंदी की वजह से इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। वहीं समदा नहर पुलिया के पास से तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 90 शीशी देसी शराब बरामद की गई। तस्कर की पहचान भभुआ निवासी आकाश पटेल के रूप में हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जय सिंह, बाबूराम यादव, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, कांस्टेबल सुग्रीव कुमार चौरसिया व नौशाद शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।