आपसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, जमकर चले ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

chandauli
WhatsApp Channel Join Now
पीडीडीयू नगर नई बस्ती में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। संयोग रहा कि कोई चोटिल नहीं हुआ। हालांकि घटना के बाद तनाव व्याप्त है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चंदौली। पीडीडीयू नगर नई बस्ती में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। संयोग रहा कि कोई चोटिल नहीं हुआ। हालांकि घटना के बाद तनाव व्याप्त है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


किसी बात को लेकर सोमवार की शाम युवकों के दो समूहों में मारपीट हो गई थी। इसमें ननई बस्ती निवासी एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई थी। रात में किसी तरह से मामला शांत हो गया। मंगलवार की सुबह कुछ युवक नई बस्ती में सुअर पकड़ने के लिए गए थे। इसी बीच नई बस्ती के युवकों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग आधे घंटे तक दोनों पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। इसी बीच किसी ने फोनकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है। कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story