अलग-अलग घटनाओं में दो घायल, एक की हालत गंभीर, रेफर, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी रही। 

पहली घटना सदर कोतवाली के नरसिंहपुर खुर्द गांव के समीप हाईवे की है। लीलापुर गांव निवासी अरुण सिंह (45) बाइक से किसी कार्य के लिए चंदौली आ रहे थे। इसी बीच किसी वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने उन्हें एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दूसरी घटना चकिया कोतवाली के हेमैया बंधी के समीप की है। मुजफ्फरपुर निवासी आनंद कुमार गुरुवार को टहलने के लिए बंधी की ओर गए थे। परिजनों के अनुसार गांव निवासी सुनील ने बोलेरो से धक्का मार दिया। इससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। साथ ही कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि बोलेरो चालक ने जानबूझकर धक्का मार दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। 
 
 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story