हादसों में दो की मौत, मोबाइल पर बात करते हुए ट्रैक पार करने में गई जान, उड़ गए बाइक के परखच्चे 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के हृदयपुर स्थित रेलवे क्रासिंग से मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार करना युवक को भारी पड़ा। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। दूसरी घटना नौगढ़ थाना के गोड़टूटवां मोड़ के समीप की है। यहां मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हृदयपुर रेलवे क्रासिंग पर आएदिन हादसे होते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए रेलवे कोई पहल नहीं कर रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। 


सहजौर गांव निवासी रवि यादव (32) ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी गिराने का काम करता था। शनिवार को इसी काम के उद्देश्य से बाइक से हृदयपुर गांव जा रहा था। वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार करने लगा। उसी दौरान ट्रेन आ रही थी। वहां मौजूद लोगों ने देखा तो उसे आवाज देना शुरू किया, लेकिन युवक ने ध्यान नहीं दिया। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि फोन पर बात करते समय रेलवे ट्रैक पार करने की वजह से हादसा हुआ। दूसरी घटना नौगढ़ के गोड़टूटवां मोड़ की है। नौगढ़ थाना के शाहपुर गांव निवासी पप्पू (22) अपने साथी बिहार प्रांत के जिले के दीघार निवासी रामलाल (32) व अघोरा थाना के कोल्हुआ निवासी राजगिरी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। गोड़टुटवा मोड़ के पास तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक चला रहे पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। यहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story