ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, घटना से मचा कोहराम
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर के समीप जीटी रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गए। इससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रयागराज व वाराणसी निवासी हैं।
प्रयागराज के फूलपुर कनेटी गांव निवासी सूर्यबली (40) अपने रिश्तेदार वाराणसी के पंचकोशी निवासी बुद्धू चौहान (25) के साथ बाइक से मंगलवार को मुगलसराय में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। यहां से वापस लौटते समय चंदासी स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गए। इससे बाइक के साथ ही दोनों युवक ट्रक के साथ घसीटते हुए कुछ दूर तक चले गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय भेजा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के पास कोई अभिलेख न मिलने की वजह से शिनाख्त में दिक्कत हुई। पुलिस ने बाइक के नंबर से उनकी पहचान की। इसके बाद परिजनों को फोनकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।