हजरत अली की याद में कल निकलेगा तुर्बत का जुलूस, चौकी इंचार्ज ने कर्बला का किया निरीक्षण
चंदौली। पैगंबर साहब के दामाद व शिया मुसलमानों के पहले इमाम हरजत अली की याद में स्थानीय शिया बस्ती से अलम व तुर्बत का जुलूस 23 अप्रैल शनिवार की सुबह उठाया जाएगा। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होते हुए दुलहीपुर स्थित कर्बला पहुंचकर समाप्त होगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। चौकी प्रभारी ने शुक्रवार को कर्बला का निरीक्षण किया। वहीं जिस रास्ते से जुलूस गुजरेगा, उस पर पैदल गश्त की।
चौकी प्रभारी ने बताया कि शासन स्तर से पारंपरिक जुलूस के लिए इजाजत मिल गई है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जुलूस के रास्तों व कर्बला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस निकालने की अपील की। कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। लोग सौहार्द बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। बता दें कि शिया बस्ती मिलकियाना से 23 अप्रैल यानी 21वें रमजान की सुबह अलम व तुर्बत का जुलूस उठाया जाएगा। इसमें अंजुमन सज्जादिया असगरिया सीनाजनी व मातम करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।