आर्थिक तंगी से परेशान मां ने कर ली खुदकशी, सीओ ने उठाया बिटिया की शादी का जिम्मा 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सोशल मीडिया पर सक्रियता व अपनी कार्यप्रणाली की वजह से चर्चा में रहने वाले सीओ अनिरूद्ध सिंह का नाम इस समय उनकी नेकी के चलते लोगों की जुबान पर है। क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी मां ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली। बेटी की शादी में पैसे की कमी रोड़ा बन रही थी। सीओ ने परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे परिवार के लोगों ने राहत महसूस की है। 

रैपुरा गांव निवासी रामू यादव की दो पुत्रियां हैं। परिवार की माली हालत काफी खराब है। पत्नी मितरा देवी ने आर्थिक तंगी से तंग आकर खुदकशी कर ली थी। पैसे की कमी के चलते बिटिया की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी। इसकी जानकारी सीओ को हुई तो गांव पहुंच गए। परिवारवालों से मिलकर उनका हाल जाना। बेटी की शादी के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि बिटिया की शादी में आर्थिक तंगी से रुकावट नहीं आएगी। 


चंदौली पुलिस ने किया ट्वीट आइए मिलकर बांटते हैं खुशियां 
सीओ अनिरुद्ध सिंह की पहल की चहुंओर सराहना हो रही है। चंदौली पुलिस भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडलर पर ट्वीट किया कि आओ मिलकर बांटते हैं खुशियां, बेटी के अरमानों को देते हैं बुलंदियां। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story