पारिवारिक कलह से तंग युवक ने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, हालत नाजुक
चंदौली। नौगढ़ थाना के बाघी गांव निवासी युवक ने मंगलवार को शरीर पर पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया। इससे बुरी तरह झुलस गया। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक के आत्मघाती कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है।
गांव निवासी बिक्की (24) ने मंगलवार की दोपहर सनसिटी विद्यालय के समीप खुद को आग लगा ली। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब कर आग धू-धूकर जलने लगी। लोगों ने दौड़कर किसी तरह आग बुझाई। तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था। लोग उसे लेकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना को लेकर लोगों में चर्चाएं हो रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।