यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, 14 स्कूली वाहनों का चालान 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बुधवार को चकिया तिराहे के पास स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी पर 14 वाहनों का चालान किया गया। विभाग की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में खलबली मची रही। 

Chandauli

एसपी के निर्देश पर टीएसआई दुर्गादत्त यादव के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम ने पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे के पास स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान कई वाहन चालक बिना सीट बेल्ट व ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे। कई वाहनों का फिटनेस ठीक नहीं था। वहीं क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस पर वाहनों का चालन किया गया। कुल 27 स्कूली वाहनों की जांच की गई। इसमें 14 का चालान किया गया। सीओ यातायात रघुराज ने बताया कि स्कूली वाहनों में फर्स्ट एड बाक्स और अग्मिशमन यंत्र होना अनिवार्य है। बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई तय है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story