जिले के प्रमुख कस्बों व नगरों में सुलभ होगी शौचालय की सुविधा, केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के प्रमुख नगरों व कस्बों में सुलभ शौचालय की सुविधा मिलेगी। इसके लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने पहल की है। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने गुरुवार को मुख्यालय पर इसके लिए शिलान्यास किया। उन्होंने सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की। साथ ही यूपी के बजट को विकास परक बताया।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यालय पर 10 सीटेड शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। यदि धन की कमी पड़ी तो उसे सांसद निधि से पूरा किया जाएगा। आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रमुख कस्बों व नगरों में सुलभ शौचालय बनेंगे। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अमृत सरोवर योजना के तहत चंदौली में 80 तालाबों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने सकलडीहा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की भी बात कही। नगर विकास मंत्री से इस संबंध में जल्द ही वार्ता करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने सिररी प्राथमिक विद्यालय के समीप अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित तालाब का उद्घाटन किया। सीआरएस निधि से ककरैत घाट, सकलडीहा मोड़ फ्लाईओवर के बगल में चंदौली, अलीनगर चकिया तिराहा, ताराजीवनपुर बाजार, नई बाजार और धानापुर कस्बा में पांच सीटेड सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे। निजी संस्था दो वर्ष तक शौचालयों की देखरेख करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र गोंड, सूर्यमुनी तिवारी, शशिशंकर सिंह, पवन सेठ रहे।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story