छात्रवृत्ति आवेदन के लिए समय सारिणी निर्धारित, 10 मई से शुरू होगा आवेदन
चंदौली। दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के आवेदन के लिए समय सारिणी निर्गत कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि के अंदर आनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं शिक्षण सस्थानों को मास्टर डेटा बेस अपलोड करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि शासन स्तर से वित्तीय वर्ष-2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा-11-12) व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन भरने के लिए समय-सारणी जारी की गई है। इसके अनुसार प्रथम चरण में दशमोत्तर (कक्षा-11-12) व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानो की ओर से मास्टर डेटा बेस छह जून तक अपलोड किया जाएगा। छात्रों की ओर से आनलाइन आवेदन 10 मई से सात जुलाई तक किया जाएगा। द्वितीय चरण के शिक्षण संस्थाओं की ओर से मास्टर डेटा बेस 11 जुलाई से 22 अगस्त तक व छात्रों का आनलाइन आवेदन आठ जुलाई से सात नवंबर तक होगा। कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों की ओर से अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं से आवेदन कराकर मास्टर डेटा बेस निर्धारित समयसारिणी के अनुसार अपलोड करें। वहीं छात्र-छात्राएं विद्यालयों को अपनी डिटेल उपलब्ध कराएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।