चोरी की बाइक के साथ आटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले अहम सुराग  

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय व चकिया कोतवाली पुलिस ने बुधवार को चोरी की दो बाइक के साथ आटो लिफ्टर गैंग के शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। शातिर चोर चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने पुलिस की पूछताछ में अहम सुराग बताए हैं। इसकी बदौलत पुलिस जल्द ही वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का भी पर्दाफाश कर सकती है। 

चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस इस समय सतर्क है। बुधवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि औद्योगिक नगर क्षेत्र में दो शातिर चोर चोरी की बाइक लेकर कहीं ठिकाने लगाने जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। शातिर चोरों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के बेचूपुर गांव निवासी सूरज कुमार व जलीलपर के वसीम के रूप में हुई। पूछताछ में बताया कि बाइक चोरी की है। हम लोग पिछले काफी दिनों से वाहन चोरी में संलिप्त हैं। पुलिस ने मुताबिक वाहन चोरों ने कई अहम सराग बताए हैं। इससे जल्द ही वाहन चोरों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ ही चोरी हुए वाहन भी बरामद किए जाएंगे। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार व प्रभुनाथ यादव रहे। उधर चकिया कोतवाली पलिस ने सोनहुल स्थित निर्माणाधीन सीआरपीफ ग्रुप सेंटर के गेट के पास शातिर वाहन चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की गई सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद हुई। उसकी पहचान इसहुल गांव निवासी शनि यादव के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक हरिकेश, हेड कांस्टेबल शिवजी यादव व कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव ने कामयाबी हासिल की। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story