तीन लाख के अवैध गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता
चंदौली। सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार को हाईवे पर तेजोपुर मोड़ के समीप ३० किलो गांजा के साथ महिला समेत तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा की अनुमानिक कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस तस्करों से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
विधानसभा चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की नजर है। सूचना मिली कि तस्कर गांजे की खेप लेकर कहीं बेचने के लिए जाने की फिराक में हैं। इस पर सैयदराजा थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट व सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई। हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। सटीक लोकेशन के आधार पर पुलिस व स्वाट टीम ने तेजोपुर मोड़ के पास से तीन शातिर तस्करों को पकड़ा। उनके पास से बैग व दो झोले में 30 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। तस्करों की पहचान उड़ीसा के कोरापुट जिले के नंदपुर थाना के जड़ापुट निवासी गंगाधर हंटर, मुगलसराय कोतवाली के हिनौली गांव निवासी रामभरोस व ज्योति देवी के रूप में हुई। पुलिस टीम में सैयदराजा कोतवाल उदयप्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह सर्विलांस प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज राय, प्रदीप मिश्रा समेत अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।