चंदौली में खुलीं तीन नई पुलिस चौकियां, अपराधियों की घेरेबंदी होगी आसान, एडीजी व आईजी ने किया उद्घाटन  

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में तीन नई पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। सीमावर्ती इलाकों व हाईवे पर पुलिस चौकियों की स्थापना से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहूलियत होगी। घटनाओं के बाद अपराधियों की घेरेबंदी भी पुलिस के लिए आसान होगी। अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार व पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने गुरुवार को तीनों पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। 


एडीजी ने कहा कि हाईवे पर नवीन मंडी, कर्मनाशा नदी के तट पर ककरैत घाट व गाजीपुर बार्डर पर स्थित नगवा चोचकपुर घाट के समीप पुलिस पुलिस चौकियों के न सिर्फ भवन बनकर तैयार हो गए हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों के रहने के लिए भी सुविधायुक्त आवासीय परिसर में निर्मित हुआ है। इन पुलिस चौकियों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में माहिर व तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। बताया कि पुलिस चौकियों की स्थापना रणनीति के तहत की गई है। एक पुलिस चौकी हाईवे के समीप स्थित है तो दूसरी बिहार सीमा और तीसरी गाजीपुर जिले की सीमा पर स्थित है। इससे जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा सकेगी। बताया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने का प्रयास करते हैं। ऐसे में अपराधियों की घेरेबंदी में आसानी होगी। कहा कि पुलिस चौकी खुलने से न सिर्फ अपराध रुकेगा, बल्कि लोगों की शिकायत भी दर्ज होगी। उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 

Chandauli
पुलिस की गैरमौजूदगी से बढ़ता है अपराध  
एडीजी ने कहा कि पुलिस की जहां मौजूदगी नहीं होती है, उन्हीं इलाकों में अपराधी सक्रिय होते हैं। इन पुलिस चौकियों की स्थापना से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहूलियत होगी। अपराधियों और तस्करों की आवाजाही पर रोक लगेगी। एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ अनिल राय, अनिरूद्ध सिंह, रामवीर सिंह व सदर कोतवाल शेषधर पांडेय मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story