चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, शादी वाले घर से आभूषण व नकदी पर किया हाथ साफ
चंदौली। बबुरी थाना के टड़िया गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शादी वाले घर में घुसकर सोने-चांदी के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एक साथ तीन घरों में चोरी से ग्रामीणों में नाराजगी दिखी।
चोरों ने लियाकत अंसारी, इस्लाम अंसारी व नईमुद्दीन अंसारी के घर को निशाना बनाया। देर रात दबे पांव घुसे चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी घर में रखा था। चोर पैसे व गहने उठा ले गए। इस्लाम के घर में बेटी की शादी थी। इसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। शुक्रवार की सुबह गृहस्वामी जगे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त देख हतप्रभ रह गए। गृहस्वामियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने तत्काल चोरी की घटना का राजफाश करने की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।