एक ही रात चोरों ने दो घरों को खंगाला, लाखों का माल लेकर हुए चंपत
चंदौली। धानापुर थाना के हेतमपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक साथ दो घरों को निशाना बनाया। लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लेकर चंपत हो गए। रविवार की सुबह गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
हेतमपुर गांव निवासी गणेश पांडेय का परिवार शनिवार की रात खाना खाने के बाद एक कमरे में सो रहा था। देर रात चोर बास की सीढी के सहारे छत पर चढ़ गए। छत से होते हुए मकान के अंदर पहुंच गए। इसके बाद जिस कमरे में आभूषण व कपड़े रखे थे, उसमें घुसकर खंगाल दिया। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने चांदी की दो पैजनी, दो करधनी, तीन सोने की अंगूठी, तीन झुमका, दो नाथिया, मांगटीका, मंगलसूत्र व चेन लेकर चंपत हो गए। आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। इसी तरह गांव निवासी राजीव पांडेय के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य का सामान गायब कर दिया। पड़ोसियों ने गृहस्वामी को घटना की जानकारी दी। राजीव का परिवार पंजाब रहता है। गणेश ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। खाली बक्से व आभूषणों के डिब्बे गांव के बाहर सिवान में पड़े मिले। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।