छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने सात लाख का माल किया पार, सिवान में मिला खाली बाक्स

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के भूपौली (चकिया) गांव में मंगलवार की रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने सात लाख का माल उड़ा दिया। कमरे में खटपट की आवाज सुनकर परिजन जग गए। परिजनों के जागने की आहट पाकर चोर माल लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगियों ने रात में ही डायल 112 पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात में पहुंचकर मौका-मुआयना किया, लेकिन चोरों का कहीं अता-पता नहीं चला। गांव के बाहर सिवान में खाली बाक्स मिला।  

चकिया भूपौली गांव निवासी गुड्डू यादव व राहुल यादव का परिवार मंगलवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सो रहा था। देर रात मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। दूसरे कमरे में घुसकर बाक्स में रखी सोने की चेन, छह अंगूठी, एक कान का झुमका, पांच सोने का कनफूल, चार सोने का कंगन, चांदी की पैजनी, कर्धनी, कपड़े, 30 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर में खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गए। इसकी भनक लगते ही शातिर चोर माल लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी के पुलिसकर्मी रात में ही गांव पहुंचे। हालांकि, चोरों का सुराग नहीं लगा सके। पुलिस व ग्रामीणों को गांव के बाहर सिवान में खाली बाक्स मिला। गृहस्वामी के अनुसार लगभग सात लाख का माल चोरी हुआ है। एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story