सेंध लगाकर घर में घुसे चोरों ने आभूषण व नकदी किया पार, गृहस्वामी ने गाय-भैस बेंचकर जुटाई थी रकम

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाडपुर गांव में शुक्रवार की रात सेंध लगाकर अनिल बिंद के घर में घुसे चोरों ने लगभग 92 हजार रुपये नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। रात में खटपट की आवाज सुनकर अनिल की पत्नी आशा देवी जग गईं। उन्होंने आलमारी खुली व बाक्स गायब देखकर शोर मचाया। परिवार के अन्य सदस्य व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक चोरी में माल जाने के गम में महिला गश खाकर गिर गई। गृहस्वामी ने तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया। 

चोर दीवार में बड़ा का छेद कर उस कमरे में घुस गए, जिसमें आलमारी व बाक्स रखा था। रात में खटपट की आवाज सुनाई दी तो दूसरे कमरे में सोई अनिल की पत्नी जग गई। वह दूसरे कमरे में पहुंची को दीवार में बड़़ा का छेद देखा। वहीं आलमारी खुली थी और दो बाक्स गायब थे। उन्होंने शोर मचाया, तब तक चोर भाग गए। माल गायब के गम में महिला गश खाकर गिर पड़ी। घर के बाहर दो खाली बाक्स पड़़े मिले। उसके ताले टूटे थे। गृहस्वामी ने बताया कि भैंस-गाय बेचकर पैसे इकट्ठा किए थे। रुपये और गहने चोरी होने से पति पत्नी का रो-राकरे बुरा हाल हो गया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story