मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व मोबाइल पर किया पार

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित बालिका इंटर कालेज के समीप रविवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये नकदी पर साफ कर दिया। दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। 

नगर के पुरानी बाजार निवासी विक्रांत अग्रहरि की बालिका इंटर कालेज के समीप मोबाइल की दुकान है। रोज की भांति रविवार की रात दुकान बंदकर घर चला गया। देर रात शातिर चोर दुकान की शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने मोबाइल व नकदी पार कर दिया। भुक्तभोगी सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का ताला टूटा देख सन्न रह गया। दुकानदार के अनुसार 12 हज़ार नगदी और 50 हज़ार के मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। सदर कोतवाल ने बताया कि दुकानदार की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story