घरवालों को कमरे में बंदकर चोरों ने उड़ाया छह लाख का माल, छानबीन में जुटी पुलिस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा नगर में गरुवार की रात चोरों ने दो स्थानों पर धावा बोला। घर में घुसकर परिवारवालों को कमरे में बंद करने के बाद छह लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सोगाई में खेत में लगा सबमर्सिबल पंप खोलकर ले गए। गृहस्वामी के अनुसार लगभग छह लाख का माल चोरी हुआ है। पुलिस मौका-मुआयना के बाद छानबीन में जुटी है। 

नगर के लोहिया नगर में राजेश अग्रहरि का मकान है। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद परिवार सो गया था। देर रात घर की बाउंड्री के समीप पेड़ से कूदकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती आभूषण और पचास हजार रुपए नगद उठा ले गए। जबकि बाक्स में रखा अन्य सामान छत पर विखेर दिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह पड़ोसियों को फोनकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story