असानी चक्रवात का असर नहीं, कम होगा पुरवा का प्रभाव, फिर 43 डिग्री के पार होगा पारा
चंदौली। मई के शुरूआत से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बंगाल की खाड़ी में बने असानी चक्रवात का असर जिले में नहीं होगा। आने वाले तीन-चार दिनों में पुरवा हवा का प्रभाव भी कम होगा। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि के आसार हैं। एक बार फिर पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को दोबारा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मई के शुरूआत से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे बंगाल की खाड़ी में असानी चक्रवात अवस्थित है। इससे पुरवा हवा का प्रभाव इनदिनों बढ़ा है। धूप अपेक्षाकृत हल्की रही। वहीं कई इलाकों में बदली व बूंदाबांदी हुई। बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में पुरवा हवा का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी। पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। बताया कि 11 मई को चंदौली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसमें इजाफा होगा। ऐसे में लोग सावधानी बरतें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।