फिर चला बुल्डोजर, अतिक्रमणमुक्त हुई पुलिस चौकी की जमीन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की एक और कार्रवाई
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने क्षेत्र के मुरारपुर के कटरिया मौजा में पुलिस चौकी निर्माण के लिए चिह्नित जमीन से शनिवार को अतिक्रमण हटवाया। जेसीबी मशीन लगवाकर यहां कराए गए पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया। अतिक्रमणकारी को दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी। साथ ही पुलिस विभाग को तत्काल जमीन की तारों से घेरेबंदी कराकर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। पुलिस चौकी का निर्माण होने से इलाके में कानून व्यवस्था सुदृण होगी।
कटरिया मौजा में 0.20 हेक्टेयर जमीन पुलिस चौकी के लिए चिह्नित की गई थी। उक्त जमीन पर मुरारपुर निवासी लालब्रत ने काफी दिनों से कब्जा जमा रखा था। इस पर पक्का निर्माण कराया लिया था। इसकी जानकारी होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजस्वकर्मियों की टीम के साथ बुल्डोजर लेकर शनिवार को पहुंचे। उन्होंने चिह्नित जमीन से अतिक्रमण हटवाया। पक्का निर्माण जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। उन्होंने पुलिस विभाग को खाली की गई जमीन की शीघ्र घेरेबंदी कराकर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।