फिर चला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का बुल्डोजर, स्कूल की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने मंगलवार को मुड़हुआ उत्तरी में स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। उनके निर्देश पर पक्का मार्ग का भी निर्माण शुरू करा दिया गया है। ताकि बच्चों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत हो सके। एसडीएम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
मुड़हुआ उत्तरी गांव के आराजी नंबर 178/0.3310 हेक्टेयर और 189/0.019 हेक्टेयर जमीन भूअभिलेखों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नाम से दर्ज है। इस पर पिछले 25 वर्षों से अवैध कब्जा था। एसडीएम मंगलवार को राजस्वकर्मियों की टीम के साथ बुल्डोजर लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान सरकारी जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को ढहवा दिया। वहीं जमीन का समतलीकरण कराकर मार्ग का निर्माण शुरू कराया। बताया कि बारिश से पहले मार्ग का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ताकि बच्चों को आवागमन में सहूलियत हो सके। कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा जमाकर बैठे लोगों को हटाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।